आवाज़ ए हिमाचल
बनीखेत। पठानकोट नेशनल हाई-वे पर शुक्रवार सुबह सेना के वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल डलहौजी ले जाया गया है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच पर ट्रैफिक जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि घटना के बाद मौके पर पहुंचे जवानों ने अपने घायल सहयोगियों को उठाकर अस्पताल भिजवाया और वाहन की चपेट में आए युवकों की कोई सुध नहीं ली।
ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि सेना के वाहन ने युवकों को टक्कर मारने के बाद अपनी गलती छिपाने के लिए ट्रक को पहाड़ी से टकरा दिया। पठानकोट एनएच पर ग्रामीणों के ट्रैफिक जाम करने की सूचना पाते ही एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज और सेना के आला अधिकारियों ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गुस्साए ग्रामीणों से बातचीत कर घटना की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। फिलहाल पठानकोट एनएच पर वाहनों की आवाजाही अभी सामान्य नही हो पाई थी। उधर, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज ने बताया कि इस घटना को दुर्घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।