सेंट एडवर्ड्स ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन ने लांच की नई वेबसाइट

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

11 सितंबर ।सेंट एडवर्ड्स स्कूल के गौरवशाली इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। सेंट एडवर्ड्स ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन (SEOBA) के अध्यक्ष राजीव सूद ने आज नई वेबसाइट https://oldedwardians.in/ का औपचारिक शुभारंभ किया। इसी के साथ 11 से 13 अक्टूबर 2025 तक शिमला में आयोजित होने वाले भव्य शताब्दी समारोह के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत कर दी गई है।
तीन दिवसीय यह आयोजन न केवल पुराने छात्रों बल्कि वर्तमान विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और उनके परिवारों को भी एक साथ लाएगा। इसका उद्देश्य स्कूल की 100 वर्षों की शैक्षणिक उत्कृष्टता, खेलकूद और मूल्य आधारित शिक्षा की विरासत को सम्मानित करना है।SEOBA की नई वेबसाइट पूर्व छात्रों को एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराती है, जहां वे जुड़ सकते हैं, अपनी यादें साझा कर सकते हैं और कार्यक्रमों के लिए सीधे पंजीकरण कर सकते हैं। वेबसाइट पर,सदस्यता प्रबंधन,आयोजन से जुड़े अपडेट,स्कूल के समृद्ध इतिहास को दर्शाने वाले संस्मरणऔर शताब्दी वर्ष की झलकियाँ उपलब्ध होंगी।अध्यक्ष राजीव सूद ने कहा कि यह लॉन्च हमारे वैश्विक एडवर्डियन नेटवर्क के लिए एक नई कनेक्टिविटी की शुरुआत है। हम सभी पुराने छात्रों को इस गौरवशाली शताब्दी को गर्व और उत्साह के साथ मनाने के लिए आमंत्रित करते हैं।1925 में स्थापित सेंट एडवर्ड्स स्कूल, शिमला ने शिक्षा, अनुशासन और खेल की परंपरा को बनाए रखते हुए पीढ़ियों के छात्रों को समाज और राष्ट्र का नेतृत्व करने योग्य बनाया है। मार्च 2025 से शताब्दी वर्ष की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लेकिन अक्टूबर का यह तीन दिवसीय आयोजन पूरे उत्सव का भव्य समापन होगा, जिसमें भारत और विदेशों से पूर्व छात्र शामिल होंगे।SEOBA ने सभी पूर्व छात्रों और इच्छुक प्रतिभागियों से आग्रह किया है कि वे अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए जल्द से जल्द नई वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करें।
अधिक जानकारी और शताब्दी समारोह से जुड़ी अपडेट्स के लिए https://oldedwardians.in/ पर विज़िट किया जा सकता है।सेंट एडवर्ड्स ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन (SEOBA) एक सक्रिय और जीवंत समुदाय है, जिसमें विश्वभर के पूर्व छात्र शामिल हैं। यह संगठन स्कूल के साथ आजीवन संबंध बनाए रखने, छात्रों को मार्गदर्शन देने और स्कूल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करता है। SEOBA नियमित रूप से मेंटॉरशिप कार्यक्रम, सामाजिक पहल और सांस्कृतिक-खेल आयोजन करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *