आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में मार्च, 2023 में ली गई यूजीसी-सीएसआईआर द्वारा आयोजित नेट/जेआरएफ की परीक्षा में इस बार 27 ने नेट की परीक्षा पास की है। इसमें जेआरएफ की परीक्षा पास करने में सात छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इस बार पर्यावरण विज्ञान विभाग से प्रियंका ने जेआरएफ, उमंग, वृंदा और सच्चिदानंद ने नेट, शिक्षा विभाग से दीपिका ने नेट, रसायन विज्ञान विभाग से संजीव कुमार ने जेआरएफ, पर्यटन विभाग से उमेश कुमार ने नेट, समाज कार्य विभाग से कुंजंग ल्हामो ने जेआरएफ, श्रुति और अनामिका शर्मा ने नेट, कम्प्यूटर एवं सूचना विज्ञान विभाग से प्रदीप और तरुण ने नेट, दृश्य कला विभाग से निखिल भारद्वाज ने जेआरएफ, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग से साक्षी देवी, रितिका और अभिषेक ने नेट, अर्थशास्त्र विभाग से शुभंकर ने जेआरएफ, राजनीति विज्ञान विभाग से जागेश और इशलरी ने जेआरएफ, रोशनी, अभि, रिपुनाथ कुंभार और रविंद्र ने नेट, नव मीडिया विभाग से अली जॉन सिंह ने नेट, पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग से अमन आकाश ने नेट, हिंदी विभाग से रूपानी और हर्ष भारद्वाज ने नेट की परीक्षा पास की है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि विवि पर कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एके महाजन ने हर्ष व्यक्त किया है।