आवाज़ ए हिमाचल
30 नवंबर। भारत में रूस की कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक-वी के बाद अब एक डोज वाली स्पुतनिक लाइट वैक्सीन जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी। सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी कसौली में जांच के लिए आए बैच पास हो गए हैं। कंपनी की ओर से ये बैच क्लीनिकल ट्रायल के रूप में तैयार किए गए हैं। स्पुतनिक लाइट वैक्सीन का उत्पादन जिला सोलन के बद्दी में पनेशिया बायोटेक में किया जा रहा है।
कंपनी को इसके उत्पादन के लिए जुलाई में लाइसेंस दिया गया था। इसके बाद ट्रायल के लिए उत्पादन किया गया। स्पुतनिक लाइट वैक्सीन कोरोना को मात देने में कितनी कारगर है, इसका पता भी क्लीनिकल ट्रायल के बाद ही चल सकेगा। स्पुतनिक-वी की भारत में दो डोज प्रयोग में लाई जा रही हैं। इस वैक्सीन को आपात प्रयोग के लिए अप्रैल में मंजूरी मिली थी।