सूखे की मार से मुरझा रही फसलों को बारिश होने से मिली संजीवनी, ठंड का प्रकोप भी बढ़ा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

जवाली। उपमंडल जवाली में करीबन दो माह के लंबे अंतराल के बाद आसमान से राहत की फुहारें बरसीं। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे। शुक्रवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक आई। बारिश होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया तथा जगह-जगह पर दुकानदार आग जलाकर ठंड से निजात पाते दिखे।

इससे पहले बारिश न होने से किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई थी, लेकिन बारिश ने मायूसी को खुशी में बदल दिया। किसानों का कहना है कि यह बारिश गेहूं की फसल के अतिरिक्त सरसों, लहसुन, प्याज, गोभी, पालक की फसलों के लिए भी वरदान सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *