आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
17 मई।परवाणू के नजदीक देहली में स्थित सेब मंडी के प्रांगण में शुरू की गयी प्रदेश की पहली पुष्प मंडी में भले ही कारोबार शुरू हो गया है, परंतु सुविधाओं के अभाव में यहाँ फूलों की महक फीकी पड़ती महसूस हो रही है। पुष्प मंडी में भले ही सिरमौर व अन्य निकटवर्ती जिलों से उत्पादक अपने उत्पाद लेकर आ रहे है लेकिन जो मूलभूत सुविधाएं उन्हें मिलनी चाहिए वो मिल नहीं पा रही है। आलम यह है की पुष्प मंडी में कारोबार के लिए ज़रूरी एक अदद कोल्ड स्टोर भी यहाँ उपलब्ध नहीं है, ऐसे में उत्पादक व कारोबारी अपने एक दिन में मुरझा जाने वाले उत्पाद यहाँ कैसे सुरक्षित रख पाएंगे, इस बारे शायद एपीएमसी प्रशासन ने सोचा तक नही है।
गौरतलब है कि सेब मंडी में लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पुष्प मंडी में गत 15 मई से कारोबार शुरू कर दिया गया है। मंडी के शुरुआती दिनो में यहाँ कारोबारियों ने रुचि भी दिखाई है। पिछले दो दिनों में यहाँ परसेंथिमम के 130 बॉक्स, कार्नेशन के 35 बंच व लगभग 50 किलो गेंदे के फूलों की ख़रीद फ़रोख़्त हो चुकी है। कालका व पिंजौर के व्यापारी यहां आ भी रहे है परंतु सुविधाओं की कमी से सब परेशान है। उत्पादकों व व्यापारियों का कहना है कि फूलों को गर्मी व तपिश से बचाए रखने के लिए यहाँ कोल्ड स्टोर होना बहुत ज़रूरी है। बिना कोल्ड स्टोर के फूलों की मंडी चलाए जाना संभव ही नही है। इसके अलावा मंडी में पानी, शौचालय, बिजली तक की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यदि मंडी प्रशासन ने यहाँ जल्द सुविधाएँ उपलब्ध ना कारवाई तो उत्पादक, आढ़ती व व्यापारी यहाँ से जल्द ही मुंह मोड़ सकते है।
उधर, इस बारे जब एपीएमसी सोलन के चेयरमैन संजीव कश्यप से बात की गयी तो उन्होंने बताया की पुष्प व्यापारियों द्वारा उन्हें माँग पत्र दिया गया है, जिस पर कार्य चल रहा है व जल्द ही समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा की पुष्प मंडी में कोल्ड स्टोर की समस्या का भी जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा।