आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
02 नवंबर।राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सुल्याली में मंगलवार को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के मौके पर भगवान धन्वन्तरि जयंती धूमधाम से मनाई गई। एसडीएम अनिल भारद्वाज ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया। राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के मौके पर सुल्याली में निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें रोगियों की निशुल्क रक्त जांच की गई व 60 रोगियों को निशुल्क दवाएं वितरित की गई। इस मौके पर डॉ. सन्नी जरियाल ने लोगों को पोषण संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया। उपमंडल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुखविंदर कौर ने एसडीएम सहित अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया। इस मौके पर एसडीएम अनिल भारद्वाज ने राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर सुल्याली मे निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने के लिए विभाग का आभार जताया। इस मौके पर अस्पताल के प्रभारी डॉ. चंद्र प्रकाश ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की लोगों को जानकारी दी। पंचायत प्रधान सुनील कौशल ने सुल्याली में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने पर विभाग का आभार जताया। उपमंडल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुखविंदर कौर ने एसडीएम को सम्मानित भी किया। इस मौके पर औषधीय पौधों की प्रदर्शनी भी लगाई गई व पौधारोपण किया गया।