आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल भवारना के तहत गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़ जमूला में आज सुलह खंड की अंडर-19 लड़कियों की क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हो गया। वाॅलीबाल में परौर स्कूल विजेता रहा, उपविजेता द्रंग स्कूल रहा। खो-खो में भवारना स्कूल विजेता रहा जबकि उपविजेता डरोह स्कूल रहा। बैडमिंटन में बल्लाह स्कूल विजेता रहा जबकि मू़ंढी स्कूल उपविजेता रहा। कबड्डी में पाहड़ा स्कूल विजयी रहा जबकि डरोह की टीम उपविजेता रही। बेस्ट डिसिप्लिन ट्राफी व बेस्ट मार्च पास्ट ट्राफी गढ़ जमूला के नाम रही। ओवर आल चैंपियन ट्राफी डरोह स्कूल के नाम रही। बैडमिंटन में बल्लाह स्कूल की आंचल को बेस्ट प्लेयर चुना गया, वाॅलीबाल में परौर की कशिश को चुना गया, कबड्डी में पाहडा़ की मिनाक्षी को चुना गया जबकि खो-खो में भवारना की सिमरन को बेस्ट प्लेयर चुना गया।
सबसे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य ध्रुव पटियाल ने आए हुए सभी गण्यमान्यों का अभिनंदन किया व सबको सम्मानित किया और यहां आने के लिए धन्यवाद भी किया।
आज के मुख्यातिथि डाॅ. ॠषि राम भाटिया सेवानिवृत्त प्रचार्या कालेज थे। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत अजीब लग रहा था, जब मुझे मुख्यातिथि कहा गया। मेरा कैसा स्वागत, क्योंकि मैं इसी पावन माटी गढ़ जमूला में खेला, पढ़ा और बडा़ हुआ हूं। स्वागत तो आप सबका है। उन्होंने कहा आज बेटियां आगे बढ़ रहीं हैं चाहे पढा़ई का क्षेत्र हो या खेलकूद का।
उन्होंने आगे कहा कि अगर परिवार में गुणों से संपन्न एक भी कन्या हो तो वह समाज व देश को बहुत आगे ले जाती है, लेकिन गुणों से रहित सौ पुत्र भी हो तो वे किसी प्रयोजन के नहीं। उन्होंने कहा कि बच्चों अपनी क्षमता को बनाए रखना ताकि और कीर्तिमान स्थापित किए जा सकें। जिंदगी में परिश्रम करने वाले ही आगे बढ़ते है़, आलस्य करने वाले नहीं।उन्होंने बच्चों को कहा कि जो जीते हैं उन्हें बधाई और जो ना जीते हैं वे हौसला ना छोडें प्रयत्न करते रहें। कामयाबी जरूर मिलेगी। उन्होंने स्कूल के लिए 31000 रुपए दिए।अंत में उन्होंने प्रधानाचार्य व सभी गण्यमान्यों का उन्हें यहां बुलाने के लिए धन्यवाद किया।