आवाज़ ए हिमाचल
स्वस्तिक गौतम, बीबीएन। सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में नवदीप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बद्दी की अध्यक्षता में बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र, सोसाइटीज की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने और इसको अधिक सुदृढ़ बनाने के दृष्टिगत बीबीएन क्षेत्र की सभी प्राइवेट सिक्योरिटी एजैंसीज के पदाधिकारिओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सुरक्षा शाखा के कर्मचारिओं एवं 30 प्राइवेट सिक्योरिटी एजैंसीज के पदाधिकारिओं ने भाग लिया, जिनके द्वारा बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र के लिए प्राइवेट सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
अध्यक्ष ने बताया कि पूरे बीबीएन क्षेत्र में 3000 से ज्यादा प्राइवेट सुरक्षाकर्मी ओद्योगिक क्षेत्र व आवासीय सोसाइटीज आदि मेंअपनी अमुल्य सेवाएं दे रहे हैं। अपराधों पर अंकुश लगाने व सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु पुलिस को एक मदद जहाँ टेक्नोलोजी से तो वहीं दूसरी मदद प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों से मिल रही हैं। बददी पुलिस को पल-पल इनका सहयोग एवं मदद मिल रही है, परन्तु सभी सुरक्षा एजेंसियां यह भी सुनिश्चित करें कि सुरक्षा गार्ड भर्ती प्रक्रिया के दौरान प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण अधिनियम 2005 में वर्णित नियमों का सख्ती से पालन करें तथा इनकी वेरिफिकेश सही प्रकार से करवाएं और दस्तावेजों का बारीकी से अध्ययन करें।