आवाज़ ए हिमाचल
स्वस्तिक गौतम, बीबीएन
15 जून। विश्व रक्तदाता दिवस पर सुमेर सिंह आर्य संस्थान के कार्यकर्ता शिक्षक बोधराज श्योराण ने एनएफएल में आयोजित रक्तदान शिविर में 10वीं बार रक्तदान किया। इस मौके पर ज़िला रेडक्रॉस सोसाइटी की रक्त बैंक इंचार्ज डॉ० पूजा सिंघल ने शिक्षक बोधराज श्योराण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
शिक्षक बोधराज श्योराण अब तक 8 रक्तदान शिविर का आयोजन कर चुके हैं, जिसमें 600 से भी ज्यादा रक्त यूनिट “रक्त बैंक” को दे चुके हैं। उनकी इस रक्तदान के कार्य को सुमेर सिंह आर्य संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० कुलवीर बैनीवाल सनातनी ने काबिलेतारिफ बताया है ।
साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने “विश्व रक्तदाता दिवस” के अवसर पर सभी देशवासियों को एवं रक्तदाताओं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हैं । शिक्षक बोधराज श्योराण को सुमेर सिंह आर्य संस्थान की महिला राष्ट्रीय अध्यक्षा ज्योति सरोहा, रीना जागलान, वनिता सरोहा, रेखा रानी समेत पूरी टीम ने शुभकामनाएं दी व उनके लंबे जीवन की कामना ईश्वर से की।