आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
17 दिसंबर।सिंगला परिवार ने अपने बेटे का 12वां जन्मदिन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अनिल मेहता के साथ उनका सहयोग कर मनाया। अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसायटी व क्योरटेक फार्मूलेशन ग्रुप के एमडी सुमित सिंगला ने शुक्रवार को अपने पुत्र युवराज सिंह के 12वें जन्मदिन पर सोलन जिला के बद्दी क्षेत्र से संबंध रखने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनिल मेहता को शुक्रवार 51 हजार की राशि भेंट की तथा उनके साथ जन्मदिन मनाया। अनिल मेहता 2 दिन पूर्व ही कजाकिस्तान से खेलकर लौटे हैं। सुमित सिंगला ने कहा कि उनका शुरू से ही ऐसी विभूतियों को सहयोग रहा है।गौर रहे कि मेहता एक वर्ष तक थाइलैंड में ही खेलेंगे।मेहता ने प्रदेश का नाम रोशन किया है।यह बड़े गौरव की बात है। सिंगला ने सरकार से आह्वान किया है कि ऐसी प्रतिभाओं को आर्थिक व अन्य प्रकार का सहयोग करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि दून विधानसभा क्षेत्र के गांव मन्धाला के एक किसान राजपूत बिरादरी के नौजवान अनिल मेहता ने अन्तर्राष्ट्रीय मुआथाई बाक्सिगं में विश्वभर के 132 देशों के मुकाबले में अपनी हिम्मत और मेहनत के दम पर अट्ठारवां (18वां) स्थान हासिल किया है और यह मुगाथाई बाक्सिगं 2024 के ओलम्पिक खेलों के लिए भी शामिल होगी।यह होनहार खिलाड़ी हिमाचल पुलिस का सिपाही था पुलिस विभाग ने इसे सम्मानित करने की बजाय नौकरी से ही निकाल दिया ।अनिल मैहता के पिता ने अपनी जमीन गिरवी रखकर और बेचकर या कुछ स्थानीय लोगों और उद्योपतियों ने सहारा देकर इस खिलाड़ी की मदद की है,जो खिलाड़ी भारत का थाईलैंड, मलेशिया, बेलारूस, मैक्सिको, आस्ट्रेलिया, कोरिया, चीन और दुबई में प्रतिनिधित्व कर चुका हो उस खिलाड़ी से पुलिस विभाग और सरकार से इस तरह का व्यवहार समझ से बाहर है। सिंगला ने आह्वान किया है कि प्रदेश के कोरोना के समय सहयोग करने वालों को ऐसे उदाहरण भी पेश करने चाहिए। यह भी देश के लिए एक बड़ा योगदान हो सकता है। इस मौके पर मोहित सैनी, रोहित ठाकुर,लता,कविता, मान सिंह,जगतार करण लामा,गिरधारी मौजूद रहे।