आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
20 मार्च।19 मार्च से 4 अप्रैल तक चलने वाले पोषण अभियान के तहत राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में 20 से 23 मार्च तक पोषण पर्व चलाया जाएगा, जिसके तहत विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने रविवार को पोषण पर्व का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि एनीमिया से रोकथाम के लिए आयरन युक्त आहार जैसे कि दाल, हरी पत्तेदार सब्जियां, पालक, मेथी, सरसों, फल, दूध, पनीर आदि खाएं। खाने में नींबू, आंवला, अमरूद जैसे खट्टे फल शामिल करें, जो आयरन के अवशोषण में मदद करते हैं।
पोषण पर्व में रक्त की जांच, स्वच्छता के बारे जागरूक, ओआरएस बनाने की विधि, घरेलू पोष्टिक व्यंजन के बारे जागरूक, बच्चों की ऊंचाई और वज़न मापा गया। इस अवसर पर 2 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई तथा एक बच्चे का अन्न प्राशन करवा गया। स्थानीय फलों व सब्जियों की पौष्टिक महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया।
इस मौके पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में काॅलेज की 20 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर नरेन्द्र कुमार, सीडीपीओ झंडूता लाल सिंह तथा आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक सहित आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।