आवाज़ ए हिमाचल
25 जून । देश में कोरोना के चलते अधिकतर राज्य सरकारों ने बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं लेकिन बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम अभी तक नहीं आए हैं । ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य शिक्षा बोर्डों को आदेश दिया है कि वे 31 जुलाई से पहले 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएँ । अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि जिन राज्यों ने अभी तक आंतरिक मूल्यांकन की कोई योजना तैयार नहीं की है उन्हें 10 दिन का समय दिया जाएगा।
वे राज्य शिक्षा बोर्ड तत्काल 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट तैयार कर घोषित करें। इससे पहले कोर्ट ने पूरे भारत में सभी राज्यों के बोर्डों के लिए मूल्यांकन की एक जैसी स्कीम बनाने के संबंध में आदेश पारित करने से इनकार कर दिया।