सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट में चल रही सुनवाइयों पर लगाई रोक

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

19 अप्रैल। सुप्रीम कोर्ट ने Amazon-Future Group-Reliance से जुड़े मामले में दिल्ली हाई कोर्ट की एकल पीठ और खंड पीठ में चल रही सुनवाइयों पर रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति आर फली नरीमन की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि इस मामले में अंतिम फैसला सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अब आगे की सुनवाई चार मई को होगी।

]सुप्रीम कोर्ट ने ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी Amazon की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह कहा। अमेजन ने Future Retail और रिलायंस रिटेल के बीच घोषित डील के खिलाफ मध्यस्थतता मंच के फैसले पर स्थगन लगाने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को शीर्ष न्यायालय में चुनौती दी है।

Amazon भारत की प्रमुख रिटेल कंपनी फ्यूचर रिटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज की अनुषंगी रिलायंस रिटेल के बीच की डील को लेकर सिंगापुर की अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थतता मंच के फैसले को लागू कराने की कोशिशों में लगा है। FCPL में Amazon की 49 फीसद हिस्सेदारी है।दूसरी ओर, FRL ने कहा है कि कंपनी के 25,000 कर्मचारियों की आजीविका को बचाने के लिए 24,731 करोड़ रुपये की डील बहुत अहम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *