आवाज ए हिमाचल
इन्दौरा। हिमाचल प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन 28 मई को जिला कांगड़ा के मंडल इंदौरा के भदरोया में सम्पन्न हुआ, जिसमें पुरानी कार्यकारणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव भारतीय मजूदर संघ के मदन राणा की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय मजदूर संघ की राष्ट्रीय सचिव व अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ की संगठन मंत्री सुकुमारी अंजली पटेल विशेष रूप से उपस्थित रही।
राज्यस्तरीय अधिवेशन में सुनीता ठाकुर को हिमाचल प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की अध्य्क्ष चुना गया। वही कार्यकारिणी अध्य्क्ष मीरा ठाकुर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष लवी ठाकुर,रूमा रुगटा,शोभा कुमारी,जय कुमारी,गीता ओर महामंत्री सुभद्रा कुमारी,सह सचिव सुमन,सत्य पवार,उषा,घिरिंग आगामो,आशा व गणमान्य सदस्य चुने गए।
कार्यक्रम में प्रदेश भर से एक हजार से ऊपर आंगनवाड़ी वर्करो ने भाग लिया।इस अवसर पर सुकुमारी अंजली पटेल ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर व सहायक को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए और हमारे चार प्रस्ताव सामाजिक सुरक्षा जिसमे ईपीएफ, ईएसआईसी ग्रेजुटी उसको जल्द लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर इनको जल्द लागू नहीं करते है तो इस साल के अंत मे हम अपनी लगभग एक लाख आगनवाड़ी वर्करों को साथ लेकर दिल्ली में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।