सुनहरा मौका: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 303 पदों पर निकाली भर्ती, पढ़ें डिटेल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली, 26 मार्च।  प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया  303 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। आरबीआई ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों में से 294 पद ग्रेड बी अधिकारी और 9 पद सहायक प्रबंधक के शामिल हैं।

इन पदों पर आवेदन करने वालों की उम्र 21 से 30 साल होनी चाहिए। और अभ्यर्थी ग्रेजुएट  होना चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर किए जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें:- एनआईए में नौकरी का मौकाः 12वीं पास व ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन, जानें डिटेल   

अधिकारी ग्रेड बी सीधी भर्ती सामान्य के लिए चरण एक ऑनलाइन परीक्षा 28 मई, चरण दो लिखित परीक्षा 25 जून और अधिकारी ग्रेड बी सीधी भर्ती आनीअवि / सांसूप्रवि चरण एक ऑनलाइन परीक्षा 2 जुलाई और चरण दो 6 अगस्त को प्रस्तावित है। सहायक प्रबंधक राजभाषा तथा शिष्टाचार एवं सुरक्षा ऑनलाइन लिखित परीक्षा 21 मई को होगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

ग्रेड बी (डीआर) ऑफिसर (सामान्य) के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन / समकक्ष तकनीकी या व्यावसायिक योग्यता (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी आवेदकों के लिए 50 फीसदी) या ग्रेजुएशन / समकक्ष तकनीकी योग्यता के साथ सभी सेमेस्टर / वर्षों में कुल मिलाकर न्यूनतम 55 फीसदी अंक (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी आवेदकों के लिए उत्तीर्ण अंक) प्राप्त होना चाहिए। भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 83,254 रुपए हर महीने सैलरी मिलेगी। इसके साथ ही उन्हें आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार भत्ते भी देय होंगे।

ये भी पढ़ें:- हिमाचल : नौकरी का सुनहरा मौका; 30 अप्रैल को यहां आएंगी देश की नामी कंपनियां

कैसे करना है आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आरबीआई (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं। वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। मांगी जानकारी भर कर पंजीकरण करें। इसके बाद क्रेडेंशियल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट होगा। इसकी मदद से लॉग इन करें। फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें। मांगें गए दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें। सारी औपचारिकताओं के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *