आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। पुलिस थाना सुजानपुर के तहत बीड़ बगेहड़ा गांव में हुए गोलीकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस छानबीन में मौके पर 4 से 5 राउंड फायरिंग के सबूत बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना से पूर्व गुरुवार को दोनों परिवार सुजानपुर एसडीएम कार्यालय में पहुंचे थे। विवाद को लेकर यहां पर एसडीएम के समक्ष शिकायत की गई है। एसडीएम कार्यालय से लौटने के बाद दूसरे दिन आरोपी ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 307 और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को दिए बयान में मृतक करण के पिता अजीत सिंह ने कहा है कि आरोपी चंचल सिंह ने उनके परिवार पर चार से पांच राउंड फायरिंग की थी। अजीत सिंह ने कहा है कि पत्नी खेत में काम कर रही थी और इस दौरान आरोपी चंचल सिंह ने उस पर फायर कर दिया जिससे पत्नी के बाजू और पीठ के हिस्से पर गोली के छर्रे लगे। गोली की आवाज सुनकर अजीत सिंह का बेटा करण कटोच घर से बाहर निकल कर खेत में पहुंचा तो आरोपी ने 12 बोर की अपने बंदूक से एक और गोली चला दी। यह गोली सीधे करण कटोच के छाती में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस बीच परिवार के अन्य सदस्य भी खेत में पहुंचे और आरोपी ने फिर एक बार तीसरा राउंड अजीत सिंह पर दाग दिया। अजीत सिंह को बाजू के ऊपर गोली के कुछ छर्रे लगे लेकिन वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पुलिस ने मौके पर छानबीन के बाद 4 से 5 राउंड गोली चलने के सबूत बरामद किए हैं।
एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि मृतक मां और बेटे के शवों का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में करवाया जा रहा है। आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। इस घटना से 1 दिन पहले भी दोनों परिवार जमीनी विवाद के निपटारे के लिए एसडीएम कार्यालय में पहुंचे थे।