सुजानपुर: खैरी के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप जीप पलटी, 20 लोग घायल 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

सुजानपुर। बुधवार सुबह सुजानपुर उपमंडल में खैरी गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप जीप के पलटने से उसमें सवार 20 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही सुजानपुर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से बचाव कार्य शुरू किया तथा घायलों को सिविल अस्पताल सुजानपुर पहुंचाया। हादसे में 10 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल काॅलेज हमीरपुर रैफर कर दिया जबकि अन्य 10 लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया।

खैरी पंचायत के प्रधान किशोर चंद ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे खैरी गांव के कल्याण चंद अपने पारिवारिक सदस्यों तथा सगे-संबंधियों के साथ एक मालवाहक जीप में ब्यास नदी में बेड़ा प्रवाहित करने जा रहे थे। करीब 20 लोगों से भरी जीप को लेकर जब चालक संपर्क सड़क मार्ग से सुजानपुर-जंगलबैरी-संधोल के मुख्य सड़क मार्ग से जुड़ा तो उस दौरान संधोल की तरफ से एक अन्य वाहन आ गया। जीप चालक अमित कुमार ने जैसे ही संपर्क सड़क मार्ग की चढ़ाई पर अपने वाहन को ब्रेक लगाई तो जीप झाड़ियों में पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पंचायत प्रधान के अलावा पंचायत प्रतिनिधि तथा ग्रामीणों के साथ-साथ एसडीएम राकेश शर्मा, तहसीलदार अशोक पठानिया तथा थाना सुजानपुर के एएसआई पुष्पेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। घटनास्थल में घायल लोगों को तुरंत सिविल अस्पताल सुजानपुर पहुंचाया गया, जहां डाॅ. पंकज व उनकी टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया।

ये हुए गंभीर रूप से घायल

गंभीर रूप से घायलों में गीता देवी (68), अर्शिया (17), अनुबाला (36), मीरा (63), अरनव (6), अताशा (13), आदित्या (12), सपना (30), कनिष (6) तथा शिवानी (36) शामिल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रैफर किया गया।

इन्हें आईं मामूली चोटें

इस घटना में जिन लोगों को मामूली चोटें आई हैं, उनमें सविता (31), माया (60), अमिता (31), अमन कुमार (43), रानी कुमारी (40), प्रेरणा (4), वीना देवी (51) गौरी (7), ट्राला चालक अमित कुमार (53) तथा अर्षित (13) को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *