आवाज ए हिमाचल
11 फरवरी।जोलसप्पड़ स्तिथ हमीरपुर मेडिकल कॉलेज कैंपस में कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा गेट और दीवार के निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय गांववासियों का रास्ता रुकने पर स्थानीय ग्रामवासियों से विवाद उत्पन्न हो गया। स्थानीय पंचायत व गांववासियों ने इसकी गुहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नदौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू से लगाई है। विधायक सुक्खू ने जोलसप्पड़ में मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य स्थल का दौरा किया और मेडिकल कॉलेज निर्माण स्थल पर नादौन के एसडीएम विजय धीमान तथा सीपीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को मौके पर तलब किया तथा ग्रामीणों की परेशानी से प्रशासन को अवगत कराया ।
उन्होंने इसका समाधान करने के तत्काल प्रभाव से आदेश दिए। विधायक सुक्खू ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह हमेशा स्थानीय जनता के साथ हैं तथा उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य भी सुचारू रूप से चलता रहे और ग्रामीणों को भी परेशानी न हो, जल्द ही इसका स्थाई हल निकाला जाएगा। स्थानीय पंचायत और गांववासी विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू के आश्वासन के बाद आश्वस्त नजर आए तथा उन्होंने विधायक सुक्खू से जल्द ही इस समस्या का स्थाई समाधान निकालने का आग्रह किया।