आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर कांग्रेस ने हिमाचल की जनता से जो छल कर धर्मशाला में जश्न मनाने का प्रयास किया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह शब्द हिमाचल प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के राज्य आईटी संयोजक प्रणव शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार की एक वर्ष में कोई ऐसी उपलब्धि नहीं रही कि जश्न मनाया जाता।
प्रणव ने कहा कि एक वर्ष में न तो सुक्खू सरकार कोई गारंटी पूरी कर पाई है और न ही कोई ऐसी योजना बना पाई है जिससे प्रदेश की जनता को कोई लाभ पहुंच पाता। उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई सरकार ने अपनी नाकामियों को छुपाने तथा जनता का ध्यान सरकार का नाकामियों से हटाने के इरादे से यह आयोजन किया जिसमें सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर सरकार के खजाने को चपत लगाई है।
प्रणव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता बार-बार यह दावे कर रहे हैं कि प्रदेश सरकार की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, उनकी बोखलाहट का परिणाम है जिसकी पोल अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में उस समय खुल जाएगी जब प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रचंड जीत दर्ज करेगी।