सुई छेदक सुंडी कीटों ने सेब की फसल पर बोला हमला

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

19 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में सेब बगीचों में सुई छेदक सुंडी कीटों ने हमला बोल दिया है। ये सेब के मटर के दाने या इससे बड़े हो चुके फलों में छेद कर रहे हैं। पिछले दिनों गर्मी बढ़ने की वजह से इन कीटों की संख्या बहुत बढ़ गई है। सेब बागवान इससे चिंतित हैं। इस बीच वे अपनी मर्जी से या दवा विक्रेताओं से सलाह लेकर कीटनाशकों का छिड़काव कर रहे हैं। दूसरी ओर बागवानी विशेषज्ञों का कहना है कि यह प्रमुख कीट नहीं है। कीटनाशकों के अनावश्यक छिड़काव से यह कीट जरूर मर जाएगा, मगर इससे मित्र कीटों को भी नुकसान पहुंच सकता है।

शिमला, मंडी, कुल्लू आदि जिलों के निचले क्षेत्रों में इन दिनों सुई छेदक सुंडी सेब के फलों में छेद कर रही है। यह सुई की तरह छेद कर सेब के फलों पर हमले बोल रही है। कुछ क्षेत्रों में इसका ज्यादा प्रकोप है, जबकि कुछ इलाकों में यह नाममात्र दिख रही है। डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के पूर्व निदेशक विस्तार डॉ. एसपी भारद्वाज का कहना है कि सेब बागवान इस सुंडी से ज्यादा भयभीत न हों। यह प्रमुख कीटों की श्रेणी में नहीं आता है। यह जिन फलों में छेद करता हैं, वे खुद ही रिकवर भी हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *