आवाज़ ए हिमाचल
सुंदरनगर। बीएसएल पुलिस थाना के अंतर्गत चांगर कॉलोनी में देर रात तीन गाड़ियों को रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई। घटना में गाड़ी के मालिकों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। गाड़ी मालिकों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मामले को लेकर छानबीन कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
जानकारी के अनुसार चांगर कॉलोनी में आयकर विभाग कार्यालय के समीप पार्क की गई तीन गाड़ियों में रात करीब 12 बजे के आस-पास अचानक आग लग गई। जैसे ही वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों को आग की भनक लगी तो उन्होंने तुरंत फायर कर्मियों सहित गाड़ी मालिकों को सूचित किया। मौके पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़िया जलकर राख हो चुकी थी। वहीं मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
कार मालिक मेहर चंद व टिंकू सौदा ने बताया कि उन्होंने शाम 5 से 6 बजे के करीब गाड़ियों को चांगर कॉलोनी में पार्क किया था, लेकिन रात करीब 12 बजे के आस-पास गाड़ियों में अचानक आग लग गई। गाड़ियों में आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन उन्हें शक है कि किसी अज्ञात शख्स द्वारा गाड़ियों को आग लगाई गई है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन व पुलिस से गुहार लगाई है कि मामले को लेकर गहनता से छानबीन कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आग कैसे लगी इसको लेकर जांच की जा रही है। क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।