आवाज़ ए हिमाचल
अमन, ज्वाली। ज्वाली उपमंडल के अंतर्गत आने वाली पंचायत सीयूहनी के स्थानीय वासी संजीव धीमान के सपुत्र अर्णव धीमान, जो डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल कक्षा 6 का छात्र हैं, ने आल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रान्स परीक्षा अच्छे नम्बरों से उतीर्ण की है, जिससे परिवार, क्षेत्र व स्कूल प्रवंधन में खुशी का माहौल है। स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश कौशल ने अर्णव की विशेष उपलव्धि पर अर्णव व परिवार को बधाई दी और अर्णव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा जीवन में आगे बढ़ने का आश्रीवाद दिया।
अर्णव ने बताया की डीएवी मनेई स्कूल की गुणात्मक शिक्षा के साथ शिक्षकों का सही मार्गदर्शन, माता अनिता कुमारी व पिता संजीव धीमान के आश्रीवाद से ही यह संभव हो पाया है। अर्णव की इस उपलव्धि के लिए स्थानीय पंचायत प्रधान बेबी व उप प्रधान गगन संब्याल ने अपने सामूहिक बयान में अर्णव की उपलव्धि के लिए परिवार व स्कूल मैनेजमेंट को बधाई दी और कामना की कि अर्णव ऐसे भविष्य में ही क्षेत्र व पंचायत का रोशन करता रहे। बता दें कि डीएवी मनेइ के अन्य दो छात्रों दिव्यांश व आदर्श राणा ने इस परीक्षा को उतीर्ण किया है, जिससे स्कूल स्टाफ की तारीफ हर जगह हो रही है।