आवाज़ ए हिमाचल
26 अगस्त । भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में परंपरा का निर्वाहन करने आएगी छडिय़ों के साथ यात्रियों को एक सीमित संख्या में आने की अनुमति होगी। मणिमहेश न्यास में हरेक छड़ी के साथ महज 25 लोगों को ही डल झील की ओर जाने की अनुमति देने का फैसला लिया है। साथ ही पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर की छडिय़ों के साथ आने वालों को आरटीपीसीआर की नेगटिव रिपोर्ट और वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य की है।
कोविड की नेगटिव रिपोर्ट न होने की सूरत में यात्री को जाने की अनुमति नहीं होगी। खबर की पुष्टि एडीएम भरमौर एवं मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष डा. संजय कुमार धीमान ने की है। पवित्र मणिमहेश यात्रा का आयोजन इस वर्ष 30 अगस्त से 12 सिंतबर तक चलेगा। इस दौरान यात्रियों को मणिमहेश जाने की अनुमति नहीं होगी।