आवाज ए हिमाचल
18 जून। सीबीएसई द्वारा 12वीं के रिजल्ट का फार्मूला तैयार कर लेने के बाद अब हिमाचल में भी इसी तर्ज पर प्लस टू का रिजल्ट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि एचपी बोर्ड इस फार्मूले में आंशिक संशोधित भी कर सकता है। गुरुवार को सीबीएसई का फार्मूला सामने आने के साथ ही सरकार ने एचपी बोर्ड को जल्द इस पर प्लान तैयार करने को कहा है। सरकार की ओर से आदेश दिए गए हैं कि सीबीएसई की तर्ज पर हिमाचल में बारहवीं के छात्रों का रिजल्ट तैयार करना शुरू कर दें। प्रदेश में अब जमा दो के छात्रों का अंग्रेजी का पेपर पहले ही हो चुका है।
वहीं, जमा दो के छात्रों की प्रेक्टिकल परीक्षाएं भी हो चुकी हैं। ऐसे में इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए अब राज्य में एचपी बोर्ड के तहत बारहवीं के छात्रों का रिजल्ट तैयार होगा। प्रदेश के कालेजों में फर्स्ट ईयर में तभी दाखिले होंगे, जब प्लस टू का रिजल्ट निकलेगा। ऐसे में अगस्त तक जमा दो के छात्रों का रिजल्ट निकालना भी शिक्षा विभाग व बोर्ड के लिए चुनौती है। फिलहाल उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने बताया कि सीबीएसई के फार्मूले को स्टडी किया जाएगा और उसे आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा।