मीटिंग कर साल भर किए जाने वाले समाज सेवा के कार्यों की तैयार की रूपरेखा
आवाज ए हिमाचल
शाहपुर, 22 अप्रैल। समाज सेवा के कार्य में हमेशा अग्रणी रहने वाला सिप्पी सेवादल एक बार फिर एक गरीब परिवार की सहायता के लिए आगे आया है।
सिप्पी सेवादल कमेटी चंबा-कांगड़ा ने मिशन कन्यादान के तहत गरीब परिवार की बेसहारा बेटी की शादी के लिए धनराशि देकर गरीब परिवार का थोड़ा सा आर्थिक बोझ कम किया है।
शाहपुर तहसील के गॉव झनैणा निवासी बहन सिना देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय सुमन कुमार जी की 3 बेटियां हैं।
इससे पहले दरमण फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में सिप्पी सेवादल कमेटी चंबा कांगड़ा की कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें साल भर में किए जाने वाले समाज सेवा के कार्य के लक्ष्य तय किए गए जिसमें से विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाना, वन उत्सव के उपलक्ष पर टी प्लांटेशन कैंप का आयोजन, स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना तथा कन्यादान के तहत बेसहारा बेटियों की शादी में हेल्प करना जैसे समाज सेवा कार्य करना तह किये गए।
कमेटी के प्रबंधक राजेंद्र सिप्पी ने बताया कि मैं भविष्य में भी इसी तरह समाज सेवा के कार्य करते रहेंगे।
मीटिंग में देशराज अत्री प्रभारी चंबा कांगड़ा,अध्यक्ष कुलदीप, संगठन मंत्री इंद्रजीत, महा सचिव विजय कुमार, उप प्रधान महेंद्र, कोषाध्यक्ष कृष्ण, कमेटी प्रबंधक राजेंद्र सिप्पी, मुख्य सलाहकार भजन दास, उपाध्यक्ष अशोक, मानो देवी सलाहकार, अनीता देवी सचिव प्रवक्ता अरुणा देवी आदि शामिल रहे।