आवाज़ ए हिमाचल
03 नवंबर। सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोह में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर (NSS) संपन्न हो गया। शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए एसएमसी प्रधान शमशेर सिंह व उप प्रधान पप्पू राम द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया गया। स्वयं सेवकों ने गांव मोरछ, सपैडा, भंगार,घरोली में शिविर लगा यहां के रास्ते एवं नालियों की साफई सफाई की,इसके साथ ही ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं यातायात के नियमों के बारे में भी जागरूक किया गया।
शिविर के दौरान स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें पानी की बाबड़ी, व गलियां गांव में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। शिविर के दौरान गांव- गांव में जाकर कोरोना वैक्सीन सहित SOP के बारे में भी जागरूक किया। शिविरार्थियों ने शिविर में सीखी गई बातों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। प्रोग्राम ऑफिसर सुशील गोस्वामी व प्रोग्राम महिला ऑफिसर पूजा कपूर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। इसके द्वारा छात्र-छात्राओं का चौमुखी विकास होता है।