आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, धर्मशाला। सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरोह में वीरवार को एनएसएस के सात दिवसीय कैंप का समापन हुआ। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान राजेश राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रिंसिपल निशा डोगरा ने की। प्रोग्राम ऑफिसर प्रवीन ठाकुर ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए किए गए कार्यों की रिपोर्ट पढ़कर प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मानसिक शारीरिक व सामाजिक रूप से समृद्ध बनाना है, जिससे वह समाज में निडरता और बेबाकी से अपनी बात को सबके सामने रख सकें और जीवन में आगे बढ़े।
इसी कड़ी में शिविर के दौरान लेक्चर सीरीज को भी शामिल किया गया था जिसमें उच्च अधिकारियों को अमन्त्रिन्त कर स्वयंसेवियोँ को उनकी सफल जीवन से प्रेरित भी किया गया हैं। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय शिविर के दौरान प्रतिदिन कार्यक्रम की शुरुआत भजन कीर्तन व योग व्यायाम से की जाती थी, तथा गोद लिए गांब व स्कूल के आस पास बाजार पानी की बाबड़ियों व मंदिरों में जाकर साफ सफाई की गई हैं। मुख्य अतिथि राजेश राणा ने अपने वक्तव्य में स्वयंसेवकों को बताया कि देश के नवनिर्माण के लिए इसी मार्ग पर चलना होगा। उन्होंने कहा कि कर्तव्यबोध इन्हीं कैंपों के माध्यम से होता है।
स्कूल प्रिंसिपल निशा डोगरा ने इस सात दिवसीय कैम्प के सफल संचालन तथा प्रबंधन के लिए सीमा कुमारी, प्रवीन ठाकुर सहित टीम की प्रशंसा की। इस दौरान प्रिंसिपल निशा डोगरा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रोग्राम ऑफिसर व प्रिंसिपल निशा डोगरा ने मुख्यातिथि को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान वाईस प्रिंसिपल संजीव करतार, कांशी राम, अमित कुमार, दिलवर जरियाल,शशिकिरण, सुमेश, नागेश्वर, गुरुबचन, कुसुम , नीलम, दिनेश राज, स्वरूप, दीपशिखा सहित स्कूल का समस्त स्टाफ तथा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।