आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। नियमितीकरण की मांग कर रहे हिमाचल प्रदेश के SMC शिक्षकों ने सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलने की जिद पकड़ ली है। मंगलवार को उन्होंने राज्य के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से भी बात करने से मना कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि वे केवल सीएम (CM) से मिलना चाहते हैं। मुलाकात नहीं होने पर कुछ शिक्षकों ने आत्महत्या तक की धमकी दे डाली।
SMC शिक्षक दोपहर से ही इंतजार में थे कि किसी तरह सीएम से मुलाकात हो जाए। सीएम से मिलना नहीं हुआ तो SMC शिक्षक सड़क पर धरने पर बैठ गए। देर शाम को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आंदोलनकारी SMC शिक्षकों से मिलने पहुंचे। वे SMC शिक्षकों से बात करना चाहते थे। लेकिन SMC शिक्षक उनसे बात करने को राजी नहीं थे। शिक्षा मंत्री ने SMC शिक्षकों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन भी दिया, फिर भी SMC शिक्षक नहीं माने।
रात भर धरने पर बैठेंगे
SMC शिक्षकों ने कहा कि सीएम से मिले बिना वहां से नहीं हटेंगे। उन्होंने पूरी रात सड़क पर धरना देने की बात कही। SMC शिक्षकों ने कहा कि वे रात में भी राज्य सचिवालय के बाहर धरना देंगे।