आवाज़ ए हिमाचल
07 अक्तूबर। सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि नेरचौक अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का रनवे 3100 मीटर का बनेगा। इस रनवे पर बड़ा जहाज भी उतर पाएगा। लीडार सर्वे में अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे को हरी झंडी दे दी गई है। 3 दिन पहले इसकी रिपोर्ट प्रदेश सरकार के पास पहुंच चुकी है। सीएम ने विक्रमादित्य पर निशाना साधा तथा कहा कि सब्र रखें तो अच्छा रहेगा। हम प्रेम व् शांति पूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न करवाना चाहते हैं।
वरना कहने के लिए बहुत कुछ है, अगर हमने बोलना शुरू किया तो सुनना मुश्किल हो जाएगा । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि एक बार फिर से हम सबको परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ रहा। बड़े वरिष्ठ नेताओं ने मंडी का प्रतिनिधित्व किया। 20 विधान सभा क्षेत्र चुनाव के दौर से गुजरेंगे। एक तिहाई हिमाचल परीक्षा के दौर से गुजर रहा है।