आवाज़ ए हिमाचल
23 सितम्बर। सीएम जयराम ठाकुर ने डोडरा क्वार के अपने दौरे के दौरान जनता पर खूब मेहरबानी की । उन्होंने क्वार में 7.02 करोड़ रुपए की लागत की विकास परियोजनाओं की नींव रखी। क्वार में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने डोडरा क्वार में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का उपमंडल खोलने, डोडरा में जलशक्ति विभाग का कनिष्ठ अभियंता अनुभाग स्थापित करने, जिस्कून सड़क के लिए 20 लाख रुपए तथा क्षेत्र की पांच पंचायतों को,
विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रति पंचायत 15 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने क्वार में विषयवाद विशेषज्ञ कार्यालय खोलने, रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र की छह नवगठित पंचायतों में नए पंचायत भवन निर्मित करने के लिए प्रत्येक पंचायत को 10 लाख रुपए प्रदान करने तथा क्षेत्र के 17 महिला मंडलों को ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपए प्रति महिला मंडल प्रदान करने की घोषणा की।