सीएम जयराम ठाकुर बोले- पंजाब में सत्ता परिवर्तन के बाद बढ़ी खालिस्तानी गतिविधियां 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

धर्मशाला, 13 मई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में वीरवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपरवंत सिंह पन्नू की धमकियों को लेकर कहा कि उन्होंने पन्नू की धमकियों को पहले सीरियस नहीं लिया था। लेकिन अब इस मामले को हम संगीनता से ले रहे हैं।

सीएम ने कहा कि पंजाब में राजनीतिक समीकरण बदले हैं उसके बाद से पुन्नू की हरकतें बढ़ गई हैं। अब हिमाचल प्रदेश में सर्विलांस बढ़ाया गया है क्योंकि आजकल बहुत से टूरिस्ट हिमाचल प्रदेश में आते हैं ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा के बाहर खालिस्तान के झंडे लगाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी की धरपकड़ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *