सीएम जयराम ठाकुर ने शाहपुर में प्रदेश के पहले ड्रोन स्कूल का किया उद्घाटन 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शाहपुर, 12 मार्च। जिला कांगड़ा के एक दिवसीय दौरे पर शाहपुर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश की पहली और बड़ी आईटीआई शाहपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पहले ड्रोन स्कूल का उद्घाटन किया। सीएम ने आईटीआई शाहपुर और शाहपुर के लोगों को प्रदेश का पहला ड्रोन स्कूल खुलने पर शुभकामनाएं भी दी।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाला वक्त आर्टीफिसियल इंटेलिजेंस का है, यानी अब हमें भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिक्षा के स्तर को बढ़ाना होगा और उस दिशा में नए कारगर कदम उठाने होंगे। ड्रोन स्कूल इस दिशा में उठाया गया अपने आप में ही एक कारगर कदम है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शाहपुर आईटीआई में खोला गया ड्रोन सेंटर तो एक शुरुआत है, जबकि प्रदेशभर में प्राथमिक स्तर पर करीब 4 ऐसे ही ड्रोन सेंटर खोले जाएंगे, क्योंकि ड्रोन टेक्नोलॉजी की बदौलत हम लोग बागवानी, कृषि, स्वास्थ्य और राजस्व के क्षेत्र में उन्नति और तरक्की कर पाएंगे। अगर ड्रोन सेंटर में आकर बच्चे ड्रोन टेक्नोलॉजी की शिक्षा हासिल करते हैं तो उन बच्चों के लिए भविष्य में कई दिशाएं रोजगार के लिए खुली रहेंगी।

गौर रहे कि है कि आने वाले वक्त में अगर किसी भी निजी या सरकारी स्तर पर ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है और ड्रोन संचालक के पास अगर इस टेक्नोलॉजी को प्रयोग करने के लिए लाइसेंस नहीं होगा तो उन्हें केंद्रीय विमानन प्राधिकरण के नियमों की अवहेलना माना जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी, ऐसे में भविष्य में इस तरह के ड्रोन स्कूल ही लोगों के लिए मददगार साबित होंगे, जहां से बच्चे न केवल ड्रोन का प्रशिक्षण हासिल कर पाएंगे, बल्कि उन्हें लाइसेंस भी मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *