सीएम के चाचा से 140 की जगह मांगे 3300 रुपए

Spread the love

टांडा की प्राइवेट लैब्स में वसूली जा रही भारी भरकम फीस

आवाज़ ए हिमाचल 

टांडा। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के चाचा देशराज से टांडा अस्पताल के बाहर प्राइवेट लैब वालों ने टेस्ट करने के लिए 3300 रुपए मांग लिए। यह मामला सोमवार को सामने आया जब प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के चाचा देशराज रूटीन चैकअप के लिए टांडा अस्पताल में आए थे तो उन्हें कुछ टेस्ट करवाने के लिए कहा गया। जब वह टांडा अस्पताल के बाहर स्थित प्राइवेट लैब में गए तो उनसे टेस्ट के 3300 रुपए मांगे गए। उसके उपरांत उन्होंने यह टेस्ट नहीं करवाया लेकिन जैसे ही टांडा अस्पताल को इसकी भनक लगी तो उन्होंने देसराज का टेस्ट कृष्णा लैब में मात्र 140 रुपए में ही कर दिया। जहां एक तरफ यह दावा किया जाता है कि सरकारी अस्पतालों में दवाईयों से लेकर टेस्टों की मुफ्त सुविधा उपलब्ध है वहीं हकीकत कुछ और बयां कर रही है। दूरदराज के जिलों से आए मरीजों के जहन में केवल एक ही विचार रहता है कि सरकारी अस्पतालों में सब सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध होती हैं परंतु हकीकत इससे बिलकुल विपरीत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *