आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा ( राजगढ़ )
13 नवंबर । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आगामी 14 नवम्बर को विकास खण्ड राजगढ़ की करगाणु पंचायत के शलामु गांव में बद्रीका आश्रम का दौरा करेंगे। वह 14 नवम्बर को 2 बजे हेलीकॉप्टर से नौणी में उतरेंगे और वहां से सड़क मार्ग से शलामु पौने तीन बजे पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री वहाँ बद्रीका आश्रम के संस्थापक ओम स्वामी से मिलेंगे और एक घण्टा वहां रुककर चार बजे वापिस नौणी जाएंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री बंद्रिका आश्रम में ध्यान कक्ष का भी उदघाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे से लोक निर्माण विभाग हरकत में आ गया है।सनौरा से जूनियो तक सड़क में पेच लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। जूनियों से वाया दुधम मतियाना बद्रीक आश्रम तक सम्पर्क मार्ग बना हुआ है। विभाग उसे भी ठीक करने में जुटा है।
अभी तक विभाग के पास मुरम्मत के लिए कोई पैसा नहीं था, लेकिन अब आनन फानन में विभाग के पास पैसा भी आ गया है और सड़क चकाचक हो रही है। लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री को सड़क मार्ग से आते रहना चाहिए ताकि लोक निर्माण विभाग खस्ताहाल सड़कों की दशा को सुधारने की सुध लेता रहे।।