सीआरपीएफ में कॉस्टेबल के 1.30 लाख पदों पर होगी भर्ती, अधिसूचना जारी 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली। हर युवा का सपना होता है कि वो सेना में नौकरी कर देश सेवा करे। इसके लिए युवा तैयारी भी करते हैं। सेना में नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। गृह मंत्रालय की तरफ से केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक लगभग 1.30 लाख कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी-ग्रुप सी) के पदों पर भर्ती की जाएगी।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 1,29,929 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें मेल कैंडिडेट्स के लिए 1,25,262 पद और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए 4467 पद शामिल हैं। हालांकि, इन पदों के लिए वेकेंसी ब्रेक-अप की जानकारी गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन में शेयर नहीं की गई है। ऐसे में उम्मीदवार सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट, crpf.gov.in और भर्ती पोर्टल, rect.crpf.gov.in पर देख पाएंगे।

इस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक(10वीं) या उसके समकक्ष योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स की आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए और 23 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *