आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेन्द्रू,चंबा
19 जुलाई।नशा तस्करों पर चंबा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। अब पुलिस चौकी सिहुंता के दल ने नाकाबंदी के दौरान दो कार सवारों को चिट्टे सहित दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी सिहुंता के दल ने सराड़ी नामक स्थान पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी बीच सामने से आई कार नंबर एचपी- 57ए- 0561 को नियमित जांच के लिए रोका गया। जब पुलिस दल ने वाहन चालक से दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा तो वह घबरा गया। पुलिस ने संदेह के अधर पर जब कार में सवार चालक और अन्य सवार की तलाशी ली तो उनसे 9.98 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चम्बा अरुल कुमार ने कहा कि पुलिस ने आरोपी राजेश शर्मा पुत्र ओम प्रकाश व कुलदीप सिंह पुत्र सुंदर कुमार निवासी गांव व डाकघर सिहुंता के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21,25 व 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।