आवाज़ ए हिमाचल
प्रतिनिधि,सिहुंता
21 मई।चंबा ज़िला की भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत लोक निर्माण विभाग की लापरवाही व लेटलतीफी तीन पंचायतों के हजारों लोगों पर भारी पड़ रही है।हालात यह है कि थकोली-मंदराला-डूंगरु सड़क मार्ग का निर्माण काम पिछले काफी समय से रुका पड़ा है,लेकिन विभाग गहरी निद्रा में सोया हुआ है।छलाड़ा पंचायत के उप प्रधान शमशेर सिंह की माने तो
सड़क का निर्माण कर रहा ठेकेदार यहां अपनी मर्ज़ी का मालिक बन हुआ,जब दिल होता है तो काम शुरू कर दिया जाता है तथा जब दिल करे तो काम बंद कर दिया जाता है।
इन दिनों सड़क का काम रुका पड़ा है,जिस कारण लोगों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।कोरोना जैसी महामारी के बीच सबंधित पंचायतों के लोगों खासकर बुजुर्गों ब बच्चों को लाने-ले जाने में काफी दिक्कतें आ रही है।उप प्रधान की माने तो यह सड़क मार्ग तीन पंचायतों के हज़ारों लोगों को जोड़ता है तथा सड़क निर्माण,तारकोल बिछाने के लिए टेंडर भी हो चुका है,लेकिन धीमी गति से चल रहा कार्य जनता के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।उन्होंने कहा कि यही हाल रहॉ तो बरसात के दिनों लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस सड़क मार्ग के निर्माण में तेज़ी लाई जाए तांकि लोगों को राहत मिल सके।