आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा,जोगिन्द्र नगर
28 जनवरी।सिविल अस्पताल लडभड़ोल में रोगी कल्याण समिति की बैठक समिति के चेयरमैन एसडीएम डॉ (मेजर) विशाल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में स्थानीय विधायक प्रकाश राणा व सीएमओ डॉ देवेंद्र शर्मा विशेष तौर से उपस्थित रहे।
रोगी कल्याण समिति के सेक्रेटरी डॉ रोहित चौहान ने सिविल अस्पताल की जरूरी मांगें व इस वर्ष का निर्धारित बजट विधायक व समिति सदस्यों के समक्ष रखा। बैठक की शुरुआत डॉ रोहित ने वित्तिय वर्ष 2021-2022 के दौरान अस्पताल को मिला फंड, इनकम व खर्च का ब्योरा समिति सदस्यों के समक्ष रख कर की।
इसके बाद समिति सदस्यों के समक्ष अस्पताल के रखरखाव व मरीजों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा हुई। इस दौरान मुख्य मांगे अस्पताल में स्वीपर स्टाफ की कमी, डॉक्टर ड्यूटी रूम की उपलब्धता, एम्बुलेंस सुविधा, सोलर लाइट, स्टाफ व मरीज़ों के लिए शौचालय, उपकरणों की कमी, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, इन्वर्टर की उपलब्धता, पुराने फर्नीचर व विद्युत उपकरणों की मरम्मत आदि रहे। इन में अस्पताल की साफ सफाई के लिए स्वीपर की नियुक्ति, डॉक्टर ड्यूटी रूम की मरम्मत, मरीज़ों की सुविधा के लिए अस्पताल की फार्मेसी 24 घण्टे खुली रहना व रात में मरीजों के लिए अस्पताल में एक अलार्म लगाने के लिए तुरंत प्रभाव से स्वीकृति दी गई।
उपमंडलाधिकारी जोगिन्दर नगर डॉ (मेजर) विशाल शर्मा ने विधायक प्रकाश राणा का आभार व्यक्त किया व सबको आश्वासित किया कि अस्पताल की जो भी कमियां है उन सबको ध्यान में रखा जाएगा व जल्द ही सभी कमियों में सुधार लाया जाएगा। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी विवेक चौहान, लडभड़ोल नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कोंडल ,ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉ अरुणा सिंगला, रोगी कल्याण समिति के सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी, बीडीसी अध्यक्ष रमा देवी, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।