आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
18 फरवरी। नागरिक अस्पताल मारकंड की बैठक एसडीएम सदर की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।इस बैठक में वित्त वर्ष 2020 – 2021 के लिए बजट का अनुमोदन किया गया। इस बैठक में नागरिक अस्पताल मार्कंड के लिए ओक्सिजन सिलेंडर भरने , स्टेशनरी ईसीजी का इत्यादि सामान के लिए 69 हजार रु लैब व नेत्र लैब के सामान के लिए 1 लाख 30 हजार रु , इमरजेंसी दवाइयों के लिए 50 हजार रु , रोजमर्रा के सामान के लिए 40 हजार रु , वाटर प्योरीफायर की मुरम्मत के लिए 12 हजार रु , लेबर रूम में गीजर इत्यादि लगाने हेतु 20 हजार रु , अस्पताल परिसर में विधुत व पेयजल रिपेयर हेतु 30 हजार रु की स्वीकृति दी गई।
इसके साथ ही अस्पताल में स्वीपर के दो पद भरने हेतु डेढ़ लाख रु , बायो मेडिकल वेस्ट हेतु एक लाख रु , शोचालय की मुरम्मत हेतु एक लाख रु , फायर सिलेंडर रिफिल करने व अन्य उपकरण की मुरम्मत हेतु 35 हजार रु , पानी लिफ्ट करने हेतु 50 हजार रु खर्च करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही पिछले वर्ष कोविड 19 के चलते बैठक नही हो पाई थी और अस्पताल में जो खर्च हुआ उसके लिए भी इस बैठक में बजट की स्वीकृति प्रदान की गई। पिछले वर्ष में 4 लाख 45 हजार 276 रु खर्च हुआ उसको भी इस बजट से निकालने की स्वीकृति प्रदान की गई। इस बैठक में नागरिक अस्पताल मारकंड की प्रभारी डा अनुपमा , कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी डा वरुण शर्मा , जिला परिषद सदस्य सत्या ठाकुर , बीडीसी सदस्य निभा ठाकुर , जुखाला पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर , स्वास्थ्य शिक्षिका विजय कुमारी , बीएमओ स्टाफ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।