: रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन एसडीएम गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता मे हुई बैठक
: मुख्यतिथि के रूप मे नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का ने की शिरकत
: रोगी कल्याण समिति का वार्षिक बजट हुआ पास
: एक करोड़ दो लाख अस्सी हजार का बजट किया गया पास
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। सिविल अस्पताल नूरपुर मे रोगी कल्याण समिति की अहम बैठक हुई सम्पन्न ।रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन एसडीएम गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन हुआ। मुख्यतिथि के रूप मे नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का ने बैठक में शिरकत की।बैठक मे सभी विभागों के कर्मचारी व रोगी कल्याण समिति के सदस्य मौज़ूद रहें। बैठक मे एमएस डॉ नीरजा गुप्ता ने रोगी कल्याण समिति के पिछले बर्ष हुए लेखा जोखा के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने 2023-24 का बजट के बारे मे भी चर्चा की। रोगी कल्याण समिति का बजट 1 करोड़ 2 लाख 80 हज़ार का सर्व सहमति से पास किया गया। रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन एसडीएम नूरपुर गुरसिमर ने बताया कि रोगी कल्याण समिति की बैठक मे सर्व सहमति से 2023-24 का बजट पास किया गया। वहीं नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का ने जानकारी देते हुए बताया की नूरपुर सिविल अस्पताल मे डॉक्टर्स की कमी क़ो हल करने की कोशिस की जाएगी। उन्होंने कहा की नूरपुर अस्पताल मे किसी भी जरूरत क़ो वो प्रमुखता से उठाएगे।
मेडिकल कॉलेज क़ो खोलने के प्रश्न पर उन्होंने मिडिया क़ो कहा कि मेडिकल कॉलेज क़ो खोलने के लिए तत्पर हैं और विधायक दल की बैठक मे ये मुद्दा रख चुके हैं। इसके इलावा वे दिल्ली मे भी मेडिकल कॉलेज खोलने बारे चर्चा करेंगे ओर कॉलेज क़ो खोलने की मांग करेंगे।