आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं सिविल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में इस अस्पताल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगभग 75 लाख रुपए तय किए जाएंगे।
बैठक में ईसीजी व एक्सरे टेस्ट समय पर उपलब्ध करवाने के लिए एक और रेडियोग्राफर की भर्ती के लिए समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। आपातकालीन स्थिति में अन्य महत्वपूर्ण दवाइयां उपलब्ध ना होने पर स्थानीय जन औषधि से दवाइयां खरीदने का निर्णय लिया गया । इसके अतिरिक्त अस्पताल के लिए नई पार्किंग बनाने का भी निर्णय लिया गया ताकि लोगों को सुविधा प्राप्त हो। अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड के लिए दो होमगार्ड जवानों की सेवाएं ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि अस्पताल के अंदर पीएसए प्लांट के रखरखाव में आगामी वित्त वर्ष के लिए लगभग 6 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे जिस पर भी समिति द्वारा अनुमोदन दिया गया। इस अवसर पर उप मंडल अधिकारी घुमारवीं राजीव ठाकुर, कार्यकारी बीएमओ अभिनीत शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल, व्यापार मंडल अध्यक्ष हेमराज संख्यान, बीडीसी सदस्य रामपाल सहित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।