आवाज़ ए हिमाचल
गुड़गांव। बादशाहपुर क्षेत्र में ई-रिक्शा को साइड नहीं देने पर मजदूर की सिर में कस्सी मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर एक नाबालिग सहित तीन को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गांव फाजिलपुर में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां काफी मजदूर काम में लगे हुए थे। इसी दौरान ई-रिक्शा चालक शेख अब्दुल करीम अपना ई-रिक्शा लेकर जा रहा था। इसी दौरान करीम का मजदूरों से झगड़ा हो गया। ई-रिक्शा चालक शेख अब्दुल करीम ने अपने साथी रितिक सिंह व अन्य लोगों को बुला लिया। झगड़ा इतना बढ़ा कि आरोपियों ने कस्सी से सिराजुलहक के सिर पर कई वार किए। खून से लथपथ होकर सिराजुलहक जमीन पर गिर गया और आरोपी वहां से फरार हो गए। वहीं सिराजुलहक को पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर बादशाहपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान सिराजुलहक की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी शेख अब्दुल करीम, रितिक सिंह व एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।