आवाज़ ए हिमाचल
मुंबई। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि भारत के पास अपनी वनडे टीम में चौथे स्थान के बल्लेबाज लिए बहुत सारे विकल्प हैं और सिर्फ एक स्थान पर ध्यान देकर विश्व कप जैसे महत्त्वपूर्ण टूर्नामेंट नहीं जीते जा सकते। गांगुली ने कहा कि टीम मैनेजमेंट को एक खिलाड़ी को तय कर उसे चौथे स्थान पर लंबे समय तक मौका देना चाहिए। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने कहा, भारत में अपार प्रतिभा है। मैं इस तरह की शिकायतें सुनता रहता हूं कि हमारे पास यह नहीं है, वह नहीं है, लेकिन हमारे पास बहुत कुछ है और समस्या यह है कि हम निर्णय नहीं ले पा रहे हैं।
उन्होंने कहा, बल्लेबाजी में चौथे क्रम को लेकर राहुल द्रविड़, चयनकर्ताओं और रोहित शर्मा को किसी एक खिलाड़ी को तय कर उसे लगातार मैचों में मौका देना चाहिए।