सिरमौर: हेमकुंड साहिब यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला; दो की मौत, दो घायल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

पांवटा साहिब (सिरमौर)। हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर बहराल बैरियर के समीप शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में एक महिला समेत दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक हाईवे के किनारे बहराल के पास ईंटों से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया।

इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं का जत्था पंजाब के गुरदासपुर से हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकला था। पुलिस की जांच में पता चला है कि लालढांग के नजदीक ट्रक (एच पी 17बी 1387) की ब्रेक फेल हो गई थी।

इस दौरान चालक ने ट्रक पहाड़ की तरफ मोड़ दिया। इस बीच ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतकों की शिनाख्त कुलवीर सिंह (49) पुत्र चरण सिंह निवासी तालबंडी बरला, तहसील जीतो सरजा अमृतसर पंजाब बलबीर कौर (55) पत्नी नरिंद्र सिंह, गांव एवं पोस्ट ऑफिस गागर भाना, तहसील बाबा बकाला, पंजाब के तौर पर की गई है। घायलों की पहचान सौरभ कुमार (26), निवासी बटाना, जिला गुरदासपुर, शमशेर सिंह (19) गांव शिकार जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *