आवाज ए हिमाचल
7 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर ने इस बार पंचायत चुनाव में समाज के लिए बेहतर संदेश दिया है। जिले की259 पंचायतों में से 33 में सहमति से पंचायतों का गठन किया गया है। मिनी संसद का यह गठन कई पंचायतों में देवी-देवताओं के समक्ष पर्ची डालकर हुआ। कई जगह ग्रामीणों की एक ज्यूरी बनाकर सर्वसम्मति बनाई गई। बुधवार को पंचायत चुनाव के लिए भरे गए नामांकन वापस लिए गए। इसके साथ ही जिले में 33 पंचायतों के निर्विरोध चुने जाने की पुष्टि हुई। निर्विरोध चयन पर एक पंचायत को दस लाख रुपये का इनाम मिलेगा।
लिहाजा, जिले में 33 पंचायतों का गठन होने पर विकासात्मक कार्यों के लिए 3.30 करोड़ रुपये बतौर इनाम मिलेंगे। गौरतलब है कि सिरमौर जिले में चुनाव का एलान होने से पहले ही पंचायतों के गठन का सिलसिला शुरू हुआ था। जिले के शिलाई ब्लॉक में दस, पच्छाद में दो, संगड़ाह में पांच, राजगढ़ में पांच, पांवटा में दस, नाहन में एक पंचायत निर्विरोध बनीं। उपायुक्त डॉ. आरके परूथी ने बताया कि इसके अलावा जिले की पंचायत समिति के 21 वार्डों में भी वार्ड सदस्यों का निर्विरोध चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि पूरी पंचायत के निर्विरोध चयन पर दस लाख रुपये मिलेंगे।