आवाज़ ए हिमाचल
नाहन। जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की चमेंजी पंचायत में 20 अक्टूबर को हुए डबल मर्डर मामले को सिरमौर पुलिस ने 10 दिन में सुलझा लिया है। सिरमौर पुलिस ने इस मामले में एसआईटी गठित की थी। एसआईटी टीम लगातार सभी पहलुओं पर जांच कर रही थी। शक के दायरे में गांव के साथ-साथ आसपास के लोग भी पुलिस के रडार पर थे। बता दें कि शनिवार को साउथ रेंज के आईजी पीडी प्रसाद ने भी घटनास्थल का दौरा कर हादसे की सभी जानकारियां ली थी। शनिवार देर रात को पुलिस टीम ने गांव के एक व्यक्ति को डबल मर्डर के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। गांव के व्यक्ति ने मां बेटे का कत्ल क्यों किया, किस बात को लेकर हत्या की गई इस बात का खुलासा एसपी शर्मा दोपहर बाद पत्रकार वार्ता में करेंगे।
हाईवे जाम करने की दी थी चेतावनी
बता दें कि मृतक उर्मिल के मायके वालों ने सराहां पुलिस थाना की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी व धरना प्रदर्शन किया था। जिसके बाद से पुलिस ने मामले में जांच और तेज कर दी थी। क्योंकि उर्मिला के मायके वालों ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल व प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में एक सप्ताह बाद नेशनल हाईवे जाम करने की चेतावनी दे दी थी।
सराहां थाने में गहनता से पूछताछ
पुलिस मामले में दिन दिन रात जांच-पड़ताल में लगी हुई थी। शनिवार देर रात को पुलिस ने हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जिससे कि रविवार को पुलिस थाना सराहां में गहनता से पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने मां बेटे की हत्या क्यों की, क्या पुरानी कोई रंजिश थी या कुछ और कारण था। यह तो पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा। उधर साउथ रेंज के आईजी पीडी प्रसाद ने चमेंजी डबल मर्डर केस में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।