सिरमौर जिले में भी कोरोना वैक्सीन का शुभारंभ

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

16 जनवरी ।जिला सिरमौर में भी देश के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ शनिवार को डा. यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन में किया गया। प्रथम चरण में अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी हीरापाल को टीका लगाकर टीकाकरण का जिले में शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उपायुक्त डा. आरके परुथी भी मौजूद रहे।उन्होंने कहा कि इस अभियान के प्रथम चरण में 3100 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। शनिवार को नाहन व पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में 180 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें नाहन मेडिकल कॉलेज में 100, जबकि पांवटा साहिब में 80 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। सोमवार से जिले के अन्य पांच स्थानों पर भी टीकाकरण शुरू किया जाएगा। प्रत्येक टीकाकरण स्थलों पर वेटिग रूम, टीकाकरण रूम व ऑब्जरवेशन रूम की व्यवस्था की गई। टीकाकरण के बाद व्यक्ति को आधे घंटे तक निगरानी में रखा जा रहा है। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज नाहन के प्राधानाचार्य डा. एनके महेंद्रू व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केके पराशर भी मौजूद रहे। स्टाफ नर्स खूबी देवी को लगी पहली कोरोना वैक्सीन

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी में शनिवार को अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स खूबी देवी को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इसका शुभारंभ एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने किया। वहीं एमएस खनेरी डॉ. नरेंद्र मेहता और बीएमओ डा. आरके नेगी भी मौजूद रहे।रामपुर उपमंडल में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप शुक्रवार देर शाम को रामपुर पहुंची थी। इसके बाद बीएमओ रामपुर ने सभी स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं को इसकी सूचना दी। इसमें 106 लोगों की सूची तैयार की गई है। वैक्सीन का दूसरा टीका 28 दिन बाद लगाया जाएगा। टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन पहले की तरह ही करना होगा। इस मौके पर डा. सुनील शर्मा, डा. पदम शर्मा और डा. गुमान नेगी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *