आवाज़ ए हिमाचल
17 अगस्त । सिरमौर के नाहन शहर के युवा अनस खान ने हरियाणा के लाडवा में संपन्न हुई मिस्क मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है। अनस खान ने फाइनल मुकाबले में अन्य प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती देते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा कर जिला सिरमौर ही नहीं बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया है।
नाहन शहर की जानी-जानी समाजसेवी व लाडली फाउंडेशन की अध्यक्ष जीनत खान व शाहिद खान के पुत्र अनस खान ने इससे पूर्व भी कई प्रतियोगिताओं में जिला व राज्य स्तर पर नाम कमाया है। 21 वर्षीय अनस खान ने बताया कि वह मिक्स मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण चंडीगढ़ से हासिल कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बचपन से ही उसे मार्शल आर्ट का जुनून था। नाहन शहर के ढाबों मोहल्ला से निकल कर अनस खान ने मिक्स मार्शल आर्ट में राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की है। अनस खान ने के अनुसार मिक्स मार्शल आर्ट अपने आप में एक नई खेल है। उन्होंने युवाओं को भी संदेश दिया कि नशे से दूर रहकर किसी भी खेल को अपने जीवन में अपना कर आगे बढ़ें।