आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा,राजगढ़
01 मई।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर स्वयं सहायता समूह की 75 महिलाओं के लिए आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज संपन हो गया। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सिरमौर द्वारा ग्राम पंचायत बाग पशोग में स्थित शी हाट में आयोजित इस 5 दिवसीय शिविर में महिलाओं को चीड़ के पत्तों से मशीन व हाथों द्वारा कोयला ,रस्सी ,दरी, बैग व हाथो से बनी टोकरियाँ व अन्य विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस प्रशिक्षण में स्तोत्र व्यक्ति व प्रशिक्षक के रूप मे वन विभाग की और से वन परिक्षेत्र अधिकारी सराहां सतपाल शर्मा,वन खंड अधिकारी सराहां सुरेंद्र शर्मा एवं नीलम देवी वरिष्ठ वन रक्षक हाजिर रही।शिविर के दौरान प्रतिदिन चेप कटर,बेलिंग मशीन के माध्यम से उपस्थित महिलाओ को पाइन नीडल ब्रिकेट्स,रस्सी एवं दूसरे उत्पादों को बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम प्रबन्धक विरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रशिक्षण में 25-25 महिलाओ के तीन ग्रुप बनाए गये।एक ग्रुप को रस्सी ,दूसरे ग्रुप को रेशा व तीसरे ग्रुप को कोयला बनाने का प्रशिक्षण दिया गया ।